सेक्स और धोखे से भरे XXX Season 2 का इंटरनेट पर धमाल, 34 लाख से ज्यादा बार लोगों ने देखा इसका बोल्ड ट्रेलर
22 मार्च को रिलीज हुए इस बोल्ड शो ट्रेलर ने यूट्यूब पर लोगों का दीवाना बना रखा है. जिसके चलते इस ट्रेलर को अब तक 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर मौजूद शो XXX Season 2 तो लोगों को एंटरटेन कर ही रहा है. इसके साथ ही यूट्यूब पर मौजूद इस ट्रेलर भी कम बवाल नहीं मचा रहा है. 22 मार्च को रिलीज हुए इस बोल्ड शो ट्रेलर ने यूट्यूब पर लोगों का दीवाना बना रखा है. जिसके चलते इस ट्रेलर को अब तक 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. युवा इरोटिका पर बने इस सीजन के दूसरे सीजन को को भी काफी पसंद किया जा रहा है. क्योंकि शो में एक बार फिर प्यार, धोखा और लस्ट (Lust) का भर भर के नजारा देखने को मिलेगा.
आपको बता दे कि इस सीजन में दर्शकों को कई कहानियां देखने को मिल रही हैं. कोई कॉलेज के दोस्तों पर उनके मस्ती भरे गेम से होकर प्यार और धोखे को दिखता है. तो किसी में पार्टी, ड्रग्स, सेक्स और ड्रामा भरा हुआ है. जिसमें कैसे एक टीचर अपने स्टूडेंट्स की पार्टी में पहुंच कर पूरा नजारा बदल देती है. यह भी पढ़े: XXX Uncensored Season 2 New Trailer: प्यार, सेक्स और धोखे से भरा इस बोल्ड फिल्म का ये ट्रेलर हुआ रिलीज
जबकि बाकी कहानी में एक एक्टर कैसे अपनी को-स्टार का इस्तेमाल सेक्स (Sex) करता रहता है. तो वहीं इस सीरिज में एक कहानी ऐसी भी है जिसमें एक पति को अपनी पत्नी पर शक है कि वो इसे धोखा दे रही है.