Devoleena Bhattacharjee Wedding: टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस शख्स से रचाई शादी, जानें कौन हैं उनके पति
टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिन्हें अपना हमसफर चुना है वो विशाल सिंह नहीं, बल्कि उनके जिम ट्रेनर शहनवाज शेख हैं. सोशल मीडिया पर दुल्हन बनी देवोलीना को जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं.
Devoleena Bhattacharjee Wedding: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी सीक्रेंट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, 13 दिसंबर को देवोलीना की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद 14 दिसंबर को दुल्हन के लिबास में देवोलीना ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद यह कंफर्म हो गया कि देवोलीना शादी के बंधन में बंध गई हैं. हालांकि उन्होंने पहले अपने दूल्हे का चेहरा नहीं दिखाया था, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने विशाल सिंह के साथ सात फेरे लिए हैं, लेकिन अब उनके पति का चेहरा सामने आया है. देवोलीना ने जिन्हें अपना हमसफर चुना है वो विशाल सिंह नहीं, बल्कि उनके जिम ट्रेनर शहनवाज शेख हैं.
सोशल मीडिया पर दुल्हन बनी देवोलीना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं. इससे यह साफ हो जाता है कि देवोलीना का हमसफर कोई और नहीं, बल्कि शहनवाज शेख हैं.
शहनवाज शेख के साथ देवोलीना
दरअसल, जब देवोलीना बिग बॉस में आई थीं, तब उन्होंने यह बताया था कि वो घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं, लेकिन उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं बताया था. देवोलीना और शहनाज की मुलाकात जिम में हुई थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले कपल ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. यह भी पढ़ें: Vishal Singh के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं Devoleena Bhattacharjee? तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका (Watch Video)
देवोलीना भट्टाचार्जी ने की शादी
गौरतलब है कि पहले हर किसी को यही लगता था कि देवोलीना विशाल सिंह को डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों ने कई बार साफ किया कि वो एक-दूसरे के सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. देवोलीना की शादी में भी विशाल सिंह ने एक अच्छे दोस्त का फर्ज निभाते हुए सभी रस्मों में एक्ट्रेस का साथ दिया.