Actress Tarla Joshi Passes Away: टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' (Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai) में बड़ी बीजी (Badi Beeji) का किरदार निभानेवाली वरिष्ठ अभिनेत्री तरला जोशी का निधन हो गया. रविवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके टीवी शो में मानवी का किरदार निभानेवाली निया शर्मा (Nia Sharma) ने सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
निया ने तरला जोशी संग बिताये अपने कई यादगार लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "आरआईपी बड़ी बीजी, आपको हमेशा मिस किया जाएगा." अपने एक फोटो में उन्होंने लिखा, "तरला जी आप हमेशा हमारी बड़ी बीजी रहोगी."
इसी के साथ टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने इस शो में नजर आनेवाले करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा को टैग करते हुए लिखा, "आरआईपी दादी." एक्टर अंजू महेंद्रू ने सबसे पहले तरला जोशी इ निधन की खबर को शेयर किया था. उन्होंने एक फैन क्लब का जवाब देते हुए बताया कि शो की टीम उनके निधन से बेहद दुखी हैं.
बता दें कि तरला जोशी साराभाई वर्सेज साराभाई और बंदिनी समेत अन्य शोज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें फिल्म 'गांधी माय फादर', 'एम परदेशी पान', 'मजियारा हैया' और 'हम जो कह ना पाए' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.