टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख जल्द ही आदर्श बहू के रूप में आएंगी नजर
'इस प्यार को क्या नाम दूं?..एक बार फिर' शो से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) निर्माता दीप्ति कलवानी के आगामी शो में आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी.
मुंबई: 'इस प्यार को क्या नाम दूं?..एक बार फिर' शो से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) निर्माता दीप्ति कलवानी के आगामी शो में आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी. शो का नाम अभी नहीं तय हुआ है. श्रेनु ने एक बयान में कहा, "मैं 'बढ़ो बहू' की निर्माता दीप्ति कलवानी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. उनके पिछले प्रोग्रेसिव शो की तरह यह भी अलग तरह का और अन्कन्वेंशनल पारिवारिक ड्रामा है. मैं एक अच्छी व आदर्श बहू का किरदार निभा रही हूं. "
जैन इमाम, अयूब खान, तन्वी डोगरा और परीक्षित साहनी जैसे कलाकारों के भी इस शो से जुड़ने की उम्मीद है. टीवी सीरियल इश्कबाज की लीड एक्ट्रेस श्रेणु पारेख ने #Metoo कैंपेन की तर्ज पर अपनी जिंदगी से जुड़ा दर्दभरा एक्सपीरियंस शेयर किया था. श्रेणु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह आपबीती बयां की थी.
यह भी पढ़ें: सुपर डांसर चैप्टर 3 में भावुक हुए रणवीर सिंह
एक्ट्रेस श्रेणु ने बताया था कि जब वो महज 6 साल की थी तभी उन्हें छेड़छाड़ जैसी घिनौनी हरकत से जूझना पड़ा था. श्रेणु ने एक तस्वीर शेयर करते हुए यह बातें लिखी थी कि जब वह नानी के घर जाया करती थी तो उस वक्त बस में सफर करने के दौरान उन्हें बैडटच का एहसास हुआ था.