नागपुर की सुगंधा दाते 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' की बनी विजेता, 5 लाख रुपये और ट्रॉफी किया अपने नाम
नागपुर की सुगंधा दाते (Sugandha Date) ने जी टीवी के गायन-आधारित रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs) की विजेता का खिताब जीत लिया है.
मुंबई : नागपुर की सुगंधा दाते (Sugandha Date) ने जी टीवी के गायन-आधारित रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs) की विजेता का खिताब जीत लिया है. पुरस्कार के तौर पर उन्हें 5 लाख रुपये और ट्रॉफी दी गई. विजेता घोषित किए जाने के बाद सुगंधा ने कहा, "मैं 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' की विजेता बन कर बहुत खुश हूं.
मैंने सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्हें गौरवांवित किया है. जीत के बारे में मैं निश्चित नहीं थी, लेकिन मुझे लग रहा था कि अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी तो शायद मैं जीत सकती हूं."
यह भी पढ़ें : जय भानुशाली होस्ट के जरिए छोटे पर्दे पर करेंगे वापसी, बच्चों के रिएलिटी शो की करेंगे मेजबानी
सुगंधा ने कहा, "मैं अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ अवसर के लिए पुरस्कार राशि बचाकर रखूंगी. लिटिल चैंप्स की मेरी यात्रा बेहद खूबसूरत रही." शो के जज रहे शान ने सुगंधा के बारे में कहा, "पूरे सीजन में सुगंधा की प्रस्तुति सराहनीय रही. वह जीत की पूरी हकदार हैं. संगीत में एक शानदार करियर के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."