Shubhangi Atre Poolside Look: 'भाभी जी घर पर हैं' फेम शुभांगी अत्रे ने पिंक ड्रेस में दिखाया स्टाइलिश अंदाज़, शेयर की पूलसाइड फोटोज (View Pics)
'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे एक बार फिर अपने लेटेस्ट पूलसाइड लुक को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत और खुशमिजाज़ नजर आ रही हैं.
Shubhangi Atre Poolside Look: 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे एक बार फिर अपने लेटेस्ट पूलसाइड लुक को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत और खुशमिजाज़ नजर आ रही हैं. शुभांगी अत्रे ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – "Choose happiness.” और उनकी तस्वीरें वाकई इस लाइन को जीती हुई नजर आती हैं. बैकग्राउंड में हरियाली और सामने नीला स्विमिंग पूल, और उसमें खड़ी मुस्कुराती शुभांगी – ये सीन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो चुकी हैं. लेकिन उनका सोशल मीडिया अवतार कई बार उनके ऑन-स्क्रीन लुक से बिल्कुल अलग नजर आता है – जहां वो स्टाइल, ग्रेस और ग्लैमर से भरपूर रहती हैं. इस लेटेस्ट लुक में शुभांगी का नो-मेकअप लुक, फ्लोई पिंक ड्रेस और नेचुरल स्माइल फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. किसी ने लिखा “Wow 😍”, तो किसी ने कहा “Such a happy vibe ❤️🌸”.
शुभांगी अत्रे का पूलसाइड अवतार:
शुभांगी अत्रे का यह लुक साबित करता है कि सादगी में भी गजब की अदा हो सकती है. 'Choose happiness' जैसी पॉजिटिव सोच के साथ शेयर की गई ये तस्वीरें फैन्स के मूड को जरूर रिफ्रेश कर रही हैं.