Bigg Boss 15: ईशान और मायशा का रोमांस देखकर नाराज हुए सलमान खान, कहा- जो छपा है यहां वो पूरी ज़िन्दगी के लिए रहेगा
सलमान खान ने कहा कि मायशा और ईशान आप जो कर रहें है वो नेशनल टेलीवजन पर कैसा लग रहा होगा इस बारे में सोचना चाहिए. अगर इससे आपको प्रॉब्लम नहीं है तो हमें भी कोई समस्या नहीं है. लेकिन यहां जो छप रहा है वो लाइफ लॉन्ग के लिए है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार में हमेशा ही कंटेस्टेंटस की क्लास लगाने के साथ उनकी तारीफ करते दिखाई देते हैं. बीते एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. कल अफसाना की कल लगनी पक्की थी. वैसा ही कुछ देखने को मिला. सलमान खान इस सिंगर पर जमकर बरसे और खूब नसीहत दे डाली. लेकिन कल के एपिसोड सलमान खान ने बेहद ही कम शब्दों में ईशान और मायशा को भी तरीके से फटकार लगाईं है. दरअसल पिछले कुछ समय में मायशा और ईशान के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी है. दोनों बिंदास होकर घर में रोमांस फरमाते हैं. जिसे देखने के बाद सलमान ने मायशा और ईशान को याद दिलाया कि वो जो कुछ कर रहें है वो एक नेशनल टेलीवजन पर कर रहें हैं.
सलमान खान ने कहा कि मायशा और ईशान आप जो कर रहें है वो नेशनल टेलीवजन पर कैसा लग रहा होगा इस बारे में सोचना चाहिए. अगर इससे आपको प्रॉब्लम नहीं है तो हमें भी कोई समस्या नहीं है. लेकिन यहां जो छप रहा है वो लाइफ लॉन्ग के लिए है. आज से कई सालों के बाद भी ये क्लिप वायरल होती रहेगी. अगर भविष्य में आप साथ नहीं रहें तो फिर आप कैसा महसूस करेंगे? आपको हर तरीके से सोचना चाहिए और उसकी के अनुसार एक्ट करना चाहिए.
जिसके बाद सलमान खान मायशा की अलग से भी क्लास लगाते हैं क्योंकि मायशा इस हफ्ते घर के काफी रूल्स इन्ग्नोर करती दिखाई दी है. सलमान से फटकार के बाद मायशा इमोशनल हो जाती हैं.