Lockdown: लॉकडाउन के चलते परेशान हैं पटियाला बेब्स एक्टर अनिरुद्ध दवे, सोशल मीडिया पर मांगा काम
कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद कर दी गई है. जिस वजह से फिल्म जगत से जुड़े हर किसी को मुसीबत का सामना करना पड रहा है. इसी बीच 'पटियाला बेब्स'फेम अनिरुद्ध दवे ने सोशल मीडिया के माध्यम से कास्टिंग डायरेक्टर से ऑडिशन लेने की मांग कर रहे है.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद कर दी गई है. जिस वजह से फिल्म जगत से जुड़े हर किसी को मुसीबत का सामना करना पड रहा है. इसी बीच 'पटियाला बेब्स' (Patiala Babes) फेम अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) ने सोशल मीडिया के माध्यम से कास्टिंग डायरेक्टर से ऑडिशन लेने की मांग कर रहे है.
लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद होने की वजह से अनिरुद्ध को काम मिलना बंद हुआ है ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है. साथ ही उन्हें अपने करियर को लेकर चिंता सता रही है. इस परेशानी का हल निकालने के लिए अनिरुद्ध ने अपने ट्वीटर के द्वारा बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) को ट्वीट करते हुए काम मांग रहे है. एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा,"लेखक और निर्देशक ही लिखते हैं किस्मत कलाकार की ,भगवान तो स्वयं फुरसत में हैं ! काम चाहिए बहुत दिन हुए."
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से परेशान टीवी शो ‘आदत से मजबूर’ के एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या
अनिरुद्ध 'पटियाला बेब्स' में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह का किरदार निभा रहे थे. इस शो से अनिरुद्ध को नई पहचान मिली. लेकिन सीरियल में लीप आने के बाद उनके किरदार को स्तगित किया गया था. फिर लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद होने के कारण एक्टर को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. काम नहीं मिलने के कारण अनिरुद्ध ने यह तरीका अपनाया है.