![Rashmi Desai की बोल्ड तस्वीरें उड़ा देंगी होश, नए लुक में ढा रही हैं कहर Rashmi Desai की बोल्ड तस्वीरें उड़ा देंगी होश, नए लुक में ढा रही हैं कहर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/07/XQIrW-T7-380x214.jpg)
छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस (Boldness) के चलते भी काफी चर्चा में रहती हैं. रश्मि देसाई की पॉपुलारिटी पिछले कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ी है. रश्मि देसाई वैसे तो एक लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं भोजपुरी के साथ-साथ टीवी जगत में भी काफी नाम कमा चुकी हैं. रश्मि देसाई को असली पहचान मिली टीवी शो उतरन से. शो मे रश्मि देसाई को काफी पसंद किया गया. जिसके बाद बिग बॉस 13 में जैसे ही रश्मि देसाई ने एंट्री की उनकी फैन फॉलोविंग तेजी से आसमान छूने लगी.
आज आलम यह है इस सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं. तो वही रश्मि भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहती हैं. ऐसे में रश्मि देसाई ने एक बार फिर बेहद ही हॉट अंदाज में फोटो शेयर की है. रश्मि इस फोटोशट में काफी सेक्सी लग रही है. रश्मि की छोटी ड्रेस मानो की उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हो.
View this post on Instagram
वेल रश्मि देसाई इन दिनों अपने नए वेब सीरीज तंदूर के चलते भी काफी चर्चा में हैं. उनका यह शो काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद करें कि रश्मि आने वाले समय में अपने फैंस को अपने नए नए अवतार से रूबरू करवाती रहेंगी.