Ramayan में आयुष्मान खुराना की सास ने निभाया था त्रिजटा का रोल? ताहिरा कश्यप ने बताई ये सच्चाई
दूरदर्शन के टीवी शो 'रामयण' ने टेलीविजन पर टीआरपी की दौड़ में रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की. इस शो के सभी किरदार अपने आप में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए थे और उन्हें अपार सफलता हासिल हुई. इस शो में अनीता कश्यप नाम की अभिनेत्री ने रावन की अशोक वाटिका में उस राक्षसी का किरदार निभाया था जिसने माता सीता के दुख और तकलीफ में उनका साथ देते हुए उन्हें हौंसला दिया था.
दूरदर्शन के टीवी शो 'रामयण' (Ramayan) ने टेलीविजन पर टीआरपी (TRP) की दौड़ में रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की. इस शो के सभी किरदार अपने आप में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए थे और उन्हें अपार सफलता हासिल हुई. कहा जा रहा है कि इस शो में अनीता कश्यप (Anita Kashyap) नाम की अभिनेत्री ने रावन (Ravan) की अशोक वाटिका में उस राक्षसी का किरदार निभाया था जिसने माता सीता के दुख और तकलीफ में उनका साथ देते हुए उन्हें हौंसला दिया था.
मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि त्रिजटा (Trijata) का किरदार आयुष्मान खुराना की सास और ताहिरा कश्यप की मां अनीता कश्यप ने निभाया था. इस खबर के सामने आने के बाद लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे थे. लेकिन इस खबर पर ताहिर कश्यप ने ट्वीट कर सच्चाई सबके सामने बताई है. ये भी पढ़ें: Ramayan: रावण वध के बाद दूरदर्शन पर शुरू होगा उत्तर रामायण, दर्शकों के लिए आई ये बड़ी जानकारी
ताहिरा कश्यप का ट्वीट-
रामायण में आज रावन दहन का एपिसोड दिखाया गया और फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार था. आज रावन के वध के बाद फैंस के मन में इस बात का सवाल भी था कि क्या ये शो अब बंद हो जाएगा? इसपर खुलासा करते हुए दूरदर्शन ने बताया कि अब कल यानी कि 19 अप्रैल, 2020 से 'उत्तर रामायण' का नया एपिसोड शुरू किया जाएगा.