Cyclone Tauktae के कारण टूटी Rakhi Sawant के घर की बालकनी, दुखी एक्ट्रेस ने कहा- मैंने बेहद परेशान हूं
साइक्लोन तौकते के चलते मुंबई शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. कई जगहों पर पेड़ गिरे तो कहीं दीवार की छत गिरी. इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों के मन में भय का माहौल पैदा कर दिया था. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने बताया है कि इस चक्रवात तूफान के चलते उनके घर की बालकनी टूट गई.
Cyclone Tauktae: साइक्लोन तौकते के चलते मुंबई शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. कई जगहों पर पेड़ गिरे तो कहीं दीवार की छत गिरी. इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों के मन में भय का माहौल पैदा कर दिया था. अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बताया है कि इस चक्रवात तूफान के चलते उनके घर की बालकनी टूट गई. इस बात के कारण वो बेहद परेशान हैं.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट में राखी ने बताया, "बालकनी की छत टूटने के चलते यहां काफी पानी जमा हो गया था जिसके बाद मुझे बाल्टी की मदद से उसे फेंकना पड़ा. हाल ही में हमने अपना अपनी बालकनी का नया छत बनाया था और वो पूरी तरह से टूट गया है. इसके चलते मैं बेहद परेशान हूं. इस बात के चलते मैं बेहद परेशान हूं."
एक्ट्रेस से शहर में गिरे पेड़ों के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा, "हमें ऑक्सीजन देने वाली कुदरती चीज भी तूफान के कारण टूटकर गिर गई. मैं जानती ईश्वर की क्या मंशा है लेकिन ये सब अब हमारी सहनशक्ति से बाहर होता जा रहा है."
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn की फिल्म ‘मैदान’ के सेट पर साइक्लोन तौकते ने मचाई तबाही, हुआ भारी नुकसान
आपको बता दें कि तूफान के चलते सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' के सेट पर भी भारी तबाही देखने को मिली. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को भी इसके चलते नुकसान सहना पड़ा है. वहीं मुंबई में तेज बारिश और तूफान के चलते अमिताभ बच्चन के दफ्तर 'जनक' में भी जल-जमाव देखने को मिला.