Naagin 3 एक्टर Pearl V Puri हुए गिरफ्तार, लगा रेप और छेड़छाड़ का आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कार में रेप किया गया और जिसके बाद ये बार-बार दोहराया गया. फिलहाल पर्ल के साथ बाकी आरोपियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है.

पर्ल वी पुरी (Image Credit: Instagram)

टीवी टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पर्ल पुरी को वसई की वालिव पुलिस ने रेप के मामले में गिरफ्तार किया है. पर्ल के साथ अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ये कार्यवाही पीड़िता के आरोप के आधार पर की है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कार में रेप किया गया और जिसके बाद ये बार-बार दोहराया गया. फिलहाल पर्ल के साथ बाकी आरोपियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. सभी आरोपियों पर नाबालिक लड़की से रेप और छेड़छाड़ के चलते  POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.

आपको बता दें पर्ल पुरी टीवी जगत के नामी एक्टर है उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है. दिल की नजर से खूबसूरत, फिर भी ना माने बदतमीज दिल, मेरी सासू मां, नागार्जुन एक योद्धा, बेपनाह प्यार, ब्रह्माराक्षस 2, संग नागिन 3 में पर्ल नजर आ चुके हैं. जबकि वो कई रियलिटी शोज भी कर चुके हैं.

वैसे आपको बता दे कि पर्ल पुरी का नाम करिश्मा तन्ना संग भी जुड़ चुका है. दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. लेकिन फिर दोनों रिश्ता खत्म हो गया.

Share Now

\