Paras Chhabra on Pavitra Punia: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा का बयान कहा- पवित्रा पुनिया ने मुझसे छुपाई थी अपनी शादी की बात!

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया ने हाल ही में बिग बॉस के घर में जाने से पहले अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को लेकर बातचीत की थी जो अब चर्चा का विषय बन गई है. पवित्रा ने पारस को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताई थी जिसके बाद अब पारस ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Paras Chhabra on Pavitra Punia: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा का बयान कहा- पवित्रा पुनिया ने मुझसे छुपाई थी अपनी शादी की बात!
पारस छाबड़ा और पवित्रा पुनिया (Photo Credits: Instagram)

Paras Chhabra on Pavitra Punia: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया ने हाल ही में 'बिग बॉस' के घर में जाने से पहले अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को लेकर बातचीत की थी जो अब चर्चा का विषय बन गई है. पवित्रा ने पारस को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताई थी जिसके बाद अब पारस ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पारस ने कहा कि जब वो उन्हें डेट कर रहे थे तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पवित्रा पहले से शादीशुदा हैं. उन्हें इस बात की खबर खुद पवित्रा के पति से लगी.

इसी विषय पर बात करते हुए पारस ने ई-टाइम्स से कहा, "पवित्रा ने सही कहा कि पारस उनकी सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि एक शादीशुदा औरत मुझे डेट करके मेरा मजाक नहीं बना सकती. जब उनके पति मुझे मैसेज करके कहा था कि आप दोनों जब तक चाहो साथ रह सकते हो लेकिन मेरे से तलाक के बाद, ये देखकर मैं हैरान रह गया था."

ये भी पढ़ें: पारस छाबड़ा ने आकांक्षा पुरी का नाम मिटा बनवाया बिग बॉस की आंख का टैटू, माहिरा शर्मा ने कही ये बात

पारस ने कहा, "इसके बाद मैंने इस बारे में उनसे सीधा सवाल किया और उन्होंने इसे कबूल किया. इसके बाद मुझे उनके बारे में एक के बाद एक कई शॉकिंग बातें पता चली. मुझे अभी अपना मुंह नहीं खोलना. मैं भी विस्फोटक हो सकता हूं लेकिन समय ही सच बताएगा, अब वो बिग बॉस में हैं. अगर मैंने अभी कुछ भी कहा तो चीजें मेरे खिलाफ ही जाएंगी और ये अच्छा नहीं होगा. उन्होंने तो मुझसे अपनी शादी के बारे में छुपाया."

आपको बता दें कि पवित्रा ने एमटीवी स्प्लिट्सविला 3 (2009) से अपनी शुरुआत की थी. वो लव यू जिंदगी, सवारे सबके सपने प्रीतो, होंगे जुदा ना हम, ये है मोहब्बतें, कवच...काली शक्तियों से, गंगा, ससुराल समर का, नागिन 3 समेत अन्य शोज में नजर आ चुकी हैं.


संबंधित खबरें

Bigg Boss फेम Mahira Sharma की तस्वीर पर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का आया दिल, फैंस ने जोड़ा डेटिंग का कनेक्शन (View Pics)

Rashami Desai Shares Financial Crises: जब कंगाल हो गई थीं रश्मि देसाई, खाने के लिए भी नहीं थे पैसे

Eijaz Khan और Pavitra Punia ने क्या वाकई लिया ब्रेकअप का फैसला? मीडिया रिपोर्ट में किया गया दावा!

Rubina Dilaik ने बिकिनी पहनकर अपनी सहेली के साथ स्विमिंग पूल में की मस्ती, देखें एक्ट्रेस की Hot Photos

\