Paatal Lok Full Series in HD Leaked: क्या अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज हो गई है पायरेसी का शिकार?
पाताल लोक (Photo Credits: Twitter)

जब भी कोई नई फिल्म, वेब शो या टीवी सीरियल आता है तो सबसे पहले उसके मेकर्स को पायरेसी की चिंता सताती रहती है. लेकिन आज के दौर में इस ऑनलाइन अटैक से बच पाना बेहद मुश्किल हो चुका है. लेकिन क्या पायरेसी सचमुच फिल्म, टीवी शो और वेब सीरीज के बिजनेस पर असर डाल पाती है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक की पूरी सीरीज पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं, इसका HD वर्जन कई वेबसाईट पर मौजूद है.

दरअसल अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक 15 मई को ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद हुई है. यानी इसको रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते है कि इसके सभी 9 एपिसोड के लीक होने की जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में लोक अब Paatal Lok Full Series Download, Paatal Lok Full Series Tamilrockers, Paatal Lok Full Series Tamilrockers HD Download, Paatal Lok Full Series Download Tamilrockers, Paatal Lok Full Series Telegram, Paatal Lok Telegram links, Paatal Lok Full Series HD Telegram, and so on. Angrezi Medium Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram Links for Free Download and Watch Online जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल कर इसे सर्च कर रहें हैं. यह भी पढ़े: Paatal Lok Review: लोगों को खूब पसंद आ रही है अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक, ट्विटर पर यूजर्स ऐसे कर रहें हैं तारीफ

बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के वेब शो को लोगों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग इसकी तारीफ़ के पुल बांधे जा रहे हैं. शो में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा है वो हैं अभिनेता जयदीप अहलावत. जिन्होंने शो में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है.