टीवी सितारों ने अभिनेता पर्ल वी. पुरी को जन्मदिन की बधाइयां दी

अभिनेता पर्ल वी. पुरी के जन्मदिन के मौके पर टेलीविजन जगत के लोगों और मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे पर्ल. समझ नहीं आ रहा है कि कहां से शुरुआत करें. क्या लिखूं. मैं एक ही बात बोलूंगी कि आप अंदर से और बाहर से अच्छे इंसान हो."

करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता पर्ल वी. पुरी (Pearl V Puri) के जन्मदिन के मौके पर टेलीविजन जगत के लोगों और मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे पर्ल. समझ नहीं आ रहा है कि कहां से शुरुआत करें. क्या लिखूं. मैं एक ही बात बोलूंगी कि आप अंदर से और बाहर से अच्छे इंसान हो."

करिश्मा ने पर्ल के साथ खुबसूरत फोटो शेयर की हैं. इस फोटो को 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. वहीं उनके कई सारे फैंस इनकी जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं. करिश्मा के इस पोस्ट पर बर्थडे बॉय ने कमेंट कर लिखा कि "यह अब तक का सबसे अच्छा कमेंट हैं और तह दिल से करिश्मा का शुक्रिया किया." यह भी पढ़े: वर्कआउट का लुफ्त उठाती नजर आईं हिना खान

पर्ल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने लिखा, "आपकी सुख और समृद्धि की कामना करते हैं. हंसता रह."

हिना खान (Hina Khan) ने भी पर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

पर्ल को टीवी शो 'नागिन 3' (Naagin 3) और 'बेपनाह प्यार' (Bepanah Pyaar) में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. कथित तौर पर, वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Share Now

\