Navina Bole ने व्हाइट बिकिनी में कराया हॉट फोटोशूट, इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें (View Pics)
टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस नविना बोले ने एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार से फैंस को हैरान कर दिया है. नविना ने हाल ही में एक व्हाइट बिकिनी में ग्लैमरस फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
Navina Bole Hot Pics: टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस नविना बोले ने एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार से फैंस को हैरान कर दिया है. नविना ने हाल ही में एक व्हाइट बिकिनी में ग्लैमरस फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में नविना बोले बीच वाइब्स को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। खुले बाल, मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश व्हाइट बिकिनी में नविना का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीरों के साथ नविना ने कैप्शन में लिखा है - "Currently manifesting riding Harleys in Hawaii".
इस फोटोशूट के लिए नविना ने 'The Retreat Hotel & Convention Centre, Madh Mumbai' को लोकेशन के तौर पर चुना है. उनके इस स्टनिंग लुक को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग हार्ट और फायर इमोजी के जरिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.
नविना बोले का हॉट अवतार:
नविना बोले की यह लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि वह फिटनेस और फैशन दोनों के मामले में किसी से कम नहीं हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें ना सिर्फ उनके स्टाइलिश अंदाज को बयां करती हैं बल्कि उनकी आत्मविश्वास भरी पर्सनैलिटी को भी दर्शाती हैं.