Kumkum Bhagya Actress Tripti Shankardhar: तृप्ति शंखधर ने पिता पर लगाया जान से मारने की साजिश रचने का आरोप, बनाया वीडियो

एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके पिता राम रतन शंखधर उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते हैं. लेकिन वो उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती हैं. जिसके बाद पिता ने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की.

तृप्ति शंखधर (Image Credit: Instagram)

एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) का हिस्सा रही एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर (Tripti Shankardhar) ने अपने पिता पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस एक सेल्फी वीडियो बनाकर पिता के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस से सुरक्षा मांगी है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके पिता राम रतन शंखधर उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते हैं. लेकिन वो उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती हैं. जिसके बाद पिता ने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के बाल पकड़कर मारपीट भी की. इसके साथ ही एक्ट्रेस की मां के साथ भी मारपीट की गई. राम रतन शंखधर कई दिनों से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहें हैं.

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इसके साथ ही बताया कि उसके पिता जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा ना करने पर वो पैसे मांग रहें है. जो उन्होंने मुंबई में जाकर करियर बनाने के लिए दिए थे. ऐसा ना करने पर वो एक्ट्रेस की 28 साल के लड़के से शादी का दबाव बना रहें है जबकि तृप्ति 19 साल की हैं.

इतना ही नहीं इस वीडियो में तृप्ति की मां ने अपने पति पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. तृप्ति की मां ने बरेली पुलिस से मदद की गुहार लगाईं है.

Share Now

\