Khatron Ke Khiladi Made In India: भारती सिंह की वाइल्ड कार्ड कॉन्टेस्टेंट के रूप में होगी एंट्री, हर्ष लिंबाचिया संग आएंगी नजर
खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया है इसलिए शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हो रही है. शो में खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुके पुराने खिलाड़ी नजर आएंगे. वहीं खबर आ रहीं हैं कि इस शो में भारती सिंह वाइल्डकार्ड एंट्री कर सकती हैं.
खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) खत्म होने के बाद एक बार फिर एक बार खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. खतरों के खिलाड़ी का नया एडिशन जल्द टेलीकास्ट होने वाला है. शो का नाम है खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया (Khatron Ke Khiladi Made In India). यह शो 1 अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा. ये शो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) होस्ट कर रही हैं. ये खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया है इसलिए शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हो रही है. शो में खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुके पुराने खिलाड़ी नजर आएंगे. वहीं खबर आ रहीं हैं कि इस शो में भारती सिंह (Bharti Singh) वाइल्डकार्ड एंट्री कर सकती हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने खतरों के खिलाड़ी 9 में भाग लेकर दर्शकों पर काफी प्रभाव डाला हुआ था. भारती ने हर्ष के साथ मिलकर इस शो में अद्भुत तरीके से स्टंट कर लोगों को चौका दिया था. वहीं इस कपल्स ने अपने दर्शकों को हंसने और रुलाने में शो खतरों के खिलाड़ी 9 में एक पूर्ण मनोरंजक पैकेज के रूप में आए. और अब फियर फैक्टर निर्माताओं के साथ खतरों के खिलाड़ी में एक चैंपियन संस्करण के साथ आ रहा है, जहां पिछले सीज़न के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को 'चैंपियन की जैकेट' के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया है, निर्माताओं ने भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया को इस शो में लेने के लिए प्रभाव डाला हैं. भारती की रोहित शेट्टी के साथ मस्ती और रोमांटिक अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आता हैं. तो इस शो में इन दोनों का मजेदार अंदाज दोबारा देखने मिल सकता हैं. यह भी पढ़े: Khatron Ke Khiladi 10 Winner: करिश्मा तन्ना ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 10’ के विजेता का खिताब
बता दें कि इस शो में भारती के अलावा करण पटेल, जैस्मिन भसीन, रित्विक धनजानी, निया शर्मा, अली गोनी, जय भानुशाली, करण वाही शामिल हैं. इस शो के खतरनाक स्टंट मुंबई में ही किए जाएंगे. जिस वजह से फैंस में काफी उत्सुकता हैं. वहीं इस शो के 2 एपिसोड फराह खान होस्ट करेंगी.