KBC 12 Registration Question: अमिताभ बच्चन ने पूछा टीवी शो महाभारत से जुड़ा हुआ ये खास सवाल, क्या आपको पता है जवाब
जब से लॉकडाउन शुरू हुआ उसके बाद टीवी पर 3 दशक पुराने शो रामायण और महाभारत ने वापसी की. जिसके बाद लोगों ने एक बार फिर जमकर शो पर अपना प्यार लुटाया. जिसके चलते इन शो ने जबरदस्त टीआरपी बटोरी है.
कौन बनेगा करोड़पति 12 (KBC 12) में एंट्री पाने का मौका खुल चुका है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर रात 9 बजे एक सवाल सभी से पूछ रहे हैं. अमिताभ बच्चन 9 मई से ही हर रोज सभी एक नया सवाल पूछते हैं. इन सवालों का सबसे ज्यादा सही जवाब देने वालों को KBC 12 में एंट्री पाने का मौका मिल सकता है. सवाल-जवाब का ये सिलसिला 22 मई तक चलना है. ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने 11वां सवाल पूछा है. जो बीआर चोपड़ा के मशहूर शो महाभारत से जुड़ा हुआ है.
तो आइए जानते है क्या है केबीसी 12 में मौका पाने के लिए 11वां सवाल. अमिताभ ने पूछा कि, सवाल- बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कौन सा किरदार निभाया था?
जवाब- A. अर्जुन, B. भगवान कृष्ण, C. भीष्म और D. भीम
आपको बता दे कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ उसके बाद टीवी पर 3 दशक पुराने शो रामायण और महाभारत ने वापसी की. जिसके बाद लोगों ने एक बार फिर जमकर शो पर अपना प्यार लुटाया. जिसके चलते इन शो ने जबरदस्त टीआरपी बटोरी है. यही वजह रही कि महाभारत से जुड़ा हुआ सवाल केबीसी के लिए चुना गया.
आपको बता दे कि केबीसी का सही जवाब देने के लिए Sonyliv ऐप पर जाकर जवाब दे सकते हैं. इसके साथ मैसेज के जरिये भी इसका जवाब दिया जा सकता है. जिसके बाद बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट करेगी.