'कहानी घर घर की' फेम एक्टर सचिन कुमार का हुआ निधन
एकता कपूर की मशहूर सीरियल 'कहानी घर घर की' के अभिनेता सचिन कुमार का शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने के कारण निधन (Demise) हो गया है. सचिन ने 'कहानी घर घर की और 'लज्जा' में निगेटिव किरदार निभाए थे. सचिन ने काफी समय पहले ही एक्टिंग के पेशे से दूरी बना ली थी और पिछले कुछ समय से वे फोटोग्राफी में अपना हाथ आजमा रहे थे.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मशहूर सीरियल 'कहानी घर घर की' (Kahaani Ghar Ghar Kii) के अभिनेता सचिन कुमार (Sachin Kumar) का शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने के चलते निधन (Demise) हो गया है. सचिन ने 'कहानी घर घर की और 'लज्जा' में निगेटिव किरदार निभाए थे. सचिन ने काफी समय पहले ही मनोरंजन जगत से दूरी बना ली थी और पिछले कुछ समय से वे फोटोग्राफी में अपना हाथ आजमा रहे थे.
सचिन के करीबी दोस्त राकेश पॉल (Rakesh Paul) और चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) ने ही सचिन के निधन के बारे में जानकारी दी. राकेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,"हां, यह खबर देते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन यह सच है. मैं सचिन को आखिरी बार नहीं देख पाया. जब मुझे यह बात पता चली तब उसे अंतिम संस्कार के लिए शमशान ले जाया गया था."
राकेश ने आगे बातचीत के दौरान बताया, "जहां तक मुझे खबर मिली है कि वो सोने गया था लेकिन अगले दिन सुबह उसने दरवाजा ही नहीं खोला. उसके माता पिता घबरा गए, उन्होंने दूसरी चाभी ढूंढ निकाली और उन्होंने दरवाजा खोला, तब तक वो गुजर चुका था. यह घटना शायद देर रात हुई होगी, या फिर सुबह."
कहानी 'घर घर की' सीरियल में उनके को-एक्टर चेतन हंसराज ने स्पॉटबॉय के साथ बातचीत के दौरान बताया,"यह बहुत चौकानेवाली खबर है, मुझे इस विषय में फेसबुक पर ही जानकारी मिली है इसलिए मुझे उनकी मौत का वास्तविक कारण नहीं पता. हमने 'कहानी घर घर की' मैं काम किया था. लेकिन उन्होंने बहुत पहले ही यह फील्ड छोड दी थी."
'कहानी घर घर की' के अलावा सचिन ने बेनेफर कोहली के शो 'लज्जा' में अभिनय किया था. उन्होंने स्पॉटबॉयई से बातचीत के दौरान बताया, "वह बहुत ही प्यारा लड़का था, उसकी निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ." सचिन की अचानक चले जाने से उनके करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स भी सदमे में हैं.