Indian Idol 12 से बाहर हुए सवाई भट्ट तो टूट गया अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का दिल, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख
नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाई की फोटो शेयर करके हार्ट ब्रेक इमोजी को शेयर किया है. इसके साथ ही नव्या ने लिखा कि हमेशा गाते और चमकते रहो.
इंडियन आइडल (Indian Idol) के पॉपुलर कंटेस्टेंटस में एक सवाई भट्ट (Sawai Bhatt) इस हफ्ते शो से बाहर हो गए. सवाई को दूसरे कंटेस्टेंट के मुकाबले जनता के कम वोट मिले हैं. जिसके चलते उन्हें शो से बेघर होना पड़ा.जबकि वहीं दूसरी तरफ सवाई के घर से बेघर होते ही लोग शो पर बुरी तरह से नाराज दिखाई दे रहे हैं. तमाम लोग शो को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. सवाई के बाहर हो जाने से महज आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी अपसेट नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी सवाई के शो से बाहर हो जाने पर दुख जाहिर किया है.
नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाई की फोटो शेयर करके हार्ट ब्रेक इमोजी को शेयर किया है. इसके साथ ही नव्या ने लिखा कि हमेशा गाते और चमकते रहो. कुछ समय पहले भी नव्या सवाई के सपोर्ट में पोस्ट कर चुकी हैं.
आपको बता दे कि आम यूजर्स सवाई के बाहर होने से काफी खफा दिखाई दे रहा है. कई लोग शो पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहें हैं.