Indian Idol 12 में पहुंची करिश्मा कपूर, पवनदीप राजन की परफॉरमेंस देख स्टेज पर करने लगी डांस
पवनदीप राजन ने करिश्मा कपूर के गाने दिल जाने जिगर और तुमसा कोई प्यारा गाने को गाया. जिसे सुनकर करिश्मा मंत्रमुग्ध हो गई. वो पवनदीप की बीच परफॉरमेंस में ही अपनी कुर्सी छोड़कर स्टेज पर पहुंच गई और डांस करने लगी.
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) इस बार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ता दिखाई दे रहा है. एक तरफ शो में जहां कंटेस्टेंटस अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से नए नए आयाम बनाते जा रहे हैं वहीं शो में आने वाले गेस्ट भी इनकी परफॉरमेंस से इम्प्रेस होते जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. इस बार शो में बतौर गेस्ट पहुंची करिश्मा कपूर. जहां सभी कंटेस्टेंटस ने उनके गानों पर जमकर परफॉर्म किया. लेकिन महफिल में आग लगाईं पवनदीप राजन ने.
पवनदीप राजन ने करिश्मा कपूर के गाने दिल जाने जिगर और तुमसा कोई प्यारा गाने को गाया. जिसे सुनकर करिश्मा मंत्रमुग्ध हो गई. वो पवनदीप की बीच परफॉरमेंस में ही अपनी कुर्सी छोड़कर स्टेज पर पहुंच गई और डांस करने लगी. जिसने भी करिश्मा का ये अंदाज देखा वो हैरान रह गया.
पवनदीप की परफॉरमेंस देखने के बाद करिश्मा कपूर ने तारीफ़ करते हुए कहा कि आप बड़े ही मासूम और विन्रम है जो आपको गायकी में दिखाई देती है. आपने मेरी पुरानी यादों को ताजा कर दिया. तो वहीं पवनदीप ने भी खुलासा करते हुए बताया कि वो भी करिश्मा को बचपन से काफी पसंद करते हैं वो कमाल की एक्टर के साथ डांसर भी है.