Indian Idol 12: Jaya Prada ने कभी नहीं की थी Sridevi से बात, अब याद करके हुई भावुक

जया प्रदा ने बताया कि मकसत की शूटिंग के दौरान जितेंद्र और राजेश खन्ना ने हमे एक मेकअप रूम में लॉक कर दिया था. जिसके बाद हम 1 घंटे तक साथ बंद रहे. लेकिन हमने एक दूसरे से एक शब्द तक नहीं बोला.

जया प्रदा और श्रीदेवी (Image Credit: FB and Wikimedia Commons)

बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच मनमुटाव की खबरें नई नहीं है. एक दौर में काम करने वाली कई एक्ट्रेस के बीच खटपट की खबरें आती रही हैं. ऐसी ही तनातनी चलती थी एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) और श्रीदेवी (Sridevi) के बीच भी. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. लेकिन इनकी आपस में कभी नहीं बनती थी. दोनों सेट पर साथ तो होती थी लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी. इस बात का खुलासा खुद जया प्रदा ने भी किया. इंडियन आइडल 12 के मंच पर पहुंची एक्ट्रेस ने श्रीदेवी संग अपनी इस खट्टी-मिट्ठी बॉन्डिंग पर बात की.

दरअसल हिमेश रेशमिया ने जय प्रदा से उनके श्रीदेवी के बांड पर सवाल पूछा. जिसके बाद जया प्रदा ने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने साफ़ किया उनकी और श्रीदेवी की कभी नहीं बनी. हालांकि दोनों के बीच कोई पर्सनल लड़ाई नहीं थी बस दोनों की केमिस्ट्री मैच नहीं होती थी. हम जब भी मिलते तो सेट पर हमें डायरेक्टर और एक्टर्स एक-दूसरे को हमसे मिलवाते थे.

जया प्रदा ने बताया कि मकसत की शूटिंग के दौरान जितेंद्र और राजेश खन्ना ने हमे एक मेकअप रूम में लॉक कर दिया था. जिसके बाद हम 1 घंटे तक साथ बंद रहे. लेकिन हमने एक दूसरे से एक शब्द तक नहीं बोला.

आजे जया प्रदा ने कहा कि आज जब श्री हमारे बीच नहीं है. तो मैं खुद से अपसेट हूं. आज अगर वो हमें सुन रही होगी तो मैं कहना चाहूंगी कि काश हमने एक दूसरे से बातचीत की होती.

Share Now

\