नागिन 5 से हिना खान का फर्स्ट लुक आया सामने, प्रोमो हुआ रिलीज
हिना खान का लुक नागिन 5 में

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनेचुरल थ्रिलर शो नागिन 5 (Naagin 5) को लेकर वैसे तो काफी समय से चर्चा चल रही थी. एकता ने बीच लॉकडाउन में नागिन 4 के बंद करने और नागिन 5 के साथ लौटने का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही शो में हिना खान (Hina Khan) के नाम को लेकर भी चर्चा होने लगी. ऐसे में अब नागिन 5 से हिना खान का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसमें एक्ट्रेस का दमदार लुक देखते ही बन रहा है. शो का प्रोमो काफी ख़ास है जो बेशक दर्शकों बेहद पसंद आ आएगा.

प्रोमो में हिना खान देसी अवतार में दिखाई दे रही हैं. जिसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि हिना की मौजूदगी इस शो की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा करेगी. इससे पहले नागिन 5 का पोस्टर रिलीज हुआ था उसमें हिना की झलक देखने को मिली थी. लेकिन हिना के चेहरे को रिवील नहीं किया गया था. लेकिन अब हिना का पहला लुक सामने आ चुका है.

 

View this post on Instagram

 

Khulenge barso puraane raaz aur saamne aayega sabse balshaali Naagin ka chehera! #Naagin5 jald hi, sirf #Colors par. @realhinakhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

आपको बता दे कि हिना खान पहली बार किसी सुपरनैचुरल शो हिस्सा बनी है. हालांकि ये शो कब ऑनएयर होगा इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. नागिन 5 में हिना के साथ धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा भी अहम रोल में दिखेंगे. हिना से पहले मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा नागिन का रोल प्ले कर चुकी हैं.