एकता कपूर (Ekta Kapoor) के चर्चित शो नागिन 4 (Naagin 4) के बाद अब नागिन 5 (Naagin 5) ने टीवी पर दस्तक दे दी है. शो में हिना खान (Hina Khan) मुख्य भूमिका में दिखाई दे रही हैं. वो शो के अन्दर आदि नागिन के रोल में नजर आ रही है. जबकि हिना के अलावा शो में नाग हृदय बने मोहित मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहें हैं. तो वाहिल धीरज धोपर चील आकाश के रोल में नजर आ रहें हैं. नागमणि के चाहत में चील नाग हृदय को मार देता है. ऐसे में अदि नागिन अपने पार्टनर का बदला लेने निकल पड़ती हैं.
नागिन 5 में भले ही शुरुआत में हिना खान नजर आई हो लेकिन वो शो के साथ लंबे समय तक नहीं जुड़ी रहेगी ये बात पहले साफ़ हो गई थी. हिना के बाद सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा इस शो को लीड करेंगे ऐसी खबरें सामने आ रही थी. ऐसे में अब हिना खान ने शो में अपने पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. ऐसे में सेट से हिना के अलविदा कहने की तस्वीरें सामने आई है. आप भी देखिए एक्ट्रेस की ये ख़ास तस्वीरें.
आपको बता दे कि इस शो के साथ मोहित शहगल के भी जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. शो में उनका किरदार पूरी तरह से पॉजिटिव होने जा रहा है जबकि सुरभि चंदना हिना के रोल आगे ले जाती दिखाई देंगी. जबकि वहीं शरद मल्होत्रा ग्रे किरदार में होंगे.