हिना खान ने मालदीव वेकेशन पर दिखाया अपना हॉट अवतार, स्विमशूट में फोटोज शेयर कर उड़ाई सबकी नींद

साल 2019 खत्म होने जा रहा है और नया साल आने वाला है. ऐसे में हिना खान अपने इस साल को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही है.

हिना खान (Image Credit: Instagram)

छोटे परदे की हॉट एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. अपनी मेहनत और हुनर के दम इस एक्ट्रेस ने फैंस के बीच गजब की लोकप्रियता हासिल कर रखी है. यही वजह है कि हर हिना को अपने शो में लेने के लिए बेक़रार रहता है. हाल ही में हिना खान का एक सिंगल रांझना भी सामने आया है. जिसमें वो प्रियांक शर्मा के साथ नजर आ रही है. इस एल्बम को प्रमोट करने के लिए हिना बिग बॉस के मंच पर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने सभी खूब एंटरटेन किया. लेकिन अब हिना खान मालदीव में वेकेशन सेलिब्रेट कर रही है.

दरअसल साल 2019 खत्म होने जा रहा है और नया साल आने वाला है. ऐसे में हिना खान अपने इस साल को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही है. सो ऐसे में हिना मालदीव पहुंची है. जहां से उन्होंने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में हिना खान का जलवा खूब दिखाई दे रहा है. कभी मोनोकनी तो कभी स्विमिंग ड्रेस में हिना गजब ढा रही हैं. अपनी इन तस्वीरों को खुद हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

टीवी शो कसौटी जिंदगी में कोमलिका का किरदार निभाकर शो को ऊंचाइयां देने वाली हिना खान ने फिल्मों में अपने कमिटमेंट के चलते इस शो से किनारा कर लिया. अगले साल हिना विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड में नजर आएंगी.

Share Now

\