Gauahar Khan Sangeet Ceremony: गौहर खान और जैद दरबार के संगीत सेरेमनी से Photos और Videos आए सामने, देखकर कह उठेंगे- ये जोड़ी है नंबर 1
गौहर ने अपनी संगीत सेरेमनी में ग्रीन कलर का गरारा पहना, उनका ये ट्रेडिशनल लुक में काफी खास लग रहा था. जबकि वहीं जैद ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी. अपने संगीत सेरेमनी दोनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिया.
बिग बॉस फेम गौहर खान (Gauhar Khan) आज अपने मंगेतर जैद दरबार (Zaid Darbar) संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों की शादी में अब महज कुछ ही घंटे बचे है. जिसके बाद ये दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे हो जाएंगे. शादी से पहले अब दोनों के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. जिसमें जैद और गौहर की जोड़ी देखते ही बन रही है. दोनों एक साथ बेहद ही क्यूट नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिस पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहें हैं.
गौहर ने अपनी संगीत सेरेमनी में ग्रीन कलर का गरारा पहना, उनका ये ट्रेडिशनल लुक में काफी खास लग रहा था. जबकि वहीं जैद ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी. अपने संगीत सेरेमनी दोनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिया. अब दोनों के इस फंक्शन के कई सारे फोटोज और वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखिए जैद और गौहर की ये तस्वीरें.
आपको बता दे कि इससे पहले गौहर की मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई थी. जहां गौहर कैमरे के सामने अपनी मेहंदी फ्लौंट करती दिखाई दी थी. आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते गौहर की भी शादी में भी महज परिवार और करीबी लोग ही शामिल हो पाएंगे.