Gauahar Khan and Zaid Darbar's Nikah Ceremony: गौहर खान और जैद दरबार के निकाह की पहली तस्वीरें आई सामने
इस मौके पर गौहर खान ने गोल्ड शरारा पहना इसके साथ हैवी ज्वेलरी पहने दिखाई दी. तो वहीं जैद भी गौहर की ड्रेस से मैचिंग शेरवानी पहने दिखाई दिए. इस मौके पर दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है.
Gauahar Khan and Zaid Darbar's Nikah Ceremony: बिग बॉस (Bigg Boss) फेम गौहर खान (Gauhar Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) संग शादी रचा ली है. पिछले कई दिनों से दोनों के शादी के तमाम फंक्शन की तस्वीरें सामने आ रही थी. जिसके बाद अब ये दोनों ही शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी के बाद की तस्वीरें सामने आ गई है. जिसमें दोनों का लुक देखते ही बन रहा है. इस मौके पर गौहर खान ने गोल्ड शरारा पहना इसके साथ हैवी ज्वेलरी पहने दिखाई दी. तो वहीं जैद भी गौहर की ड्रेस से मैचिंग शेरवानी पहने दिखाई दिए. इस मौके पर दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है.
आपको बता दे कि इससे पहले गौहर के मेहंदी और संगीत की तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें दोनों का लुक देखते बन रहा था. ज्यादातर फंक्शन में जैद और गौहर एक दूसरे को फॉलो करते ही दिखाई दिए हैं.
इससे पहले संगीत सेरेमनी में गौहर और जैद इस्माइल दरबार संग गाना गाते दिखाई दिए.
आपको बता दे कि इससे पहले गौहर की मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई थी. जहां गौहर कैमरे के सामने अपनी मेहंदी फ्लौंट करती दिखाई दी थी. आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते गौहर की भी शादी में भी महज परिवार और करीबी लोग ही शामिल हो पाएंगे.