चुनाव आयोग ने टीवी शो 'भाभी जी घर पर है' के मेकर्स को भेजा नोटिस, मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार का लगा था आरोप
हाल ही में एंड टीवी (&TV) के शो 'भाभी जी घर पर है' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, कांग्रेस (Congress) ने चैनल पर बीजेपी (BJP) की योजनाओं के प्रचार का आरोप लगाया था.
हाल ही में एंड टीवी (&TV) के शो 'भाभी जी घर पर है' (Bhabi Ji Ghar Par Hain) ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, कांग्रेस (Congress) ने चैनल पर बीजेपी (BJP) की योजनाओं के प्रचार का आरोप लगाया था. महाराष्ट्र कांग्रेस ने चैनल और बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत दर्ज करवाई थी. कांग्रेस का कहना था कि इससे आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. 'भाभी जी घर पर है' के अलावा जी टीवी (Zee TV) के शो 'तुझसे है राबता' (Tujhse Hai Raabta ) पर भी इसी तरह का आरोप लगा था. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने दोनों शोज के मेकर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा है और 24 घंटो के अंदर जवाब मांगा है.
मुंबई मिरर से बात करते हुए महाराष्ट्र के चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने कहा कि, "हमें यह शिकायत मिली थी कि जी टीवी और एंड टीवी अपने शोज के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं और इससे आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है..हमने दोनों सीरियल्स के निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस भेजा है. उनको 24 घंटो के अंदर जवाब देना है. उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें:- 'अंगूरी भाभी' ने थामा कांग्रेस का हाथ, फैन्स ने कहा- इस बार गलत पकड़े हैं
कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी ही कार्रवाई की उम्मीद थी. वहीं जी ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा है कि शोज का कंटेंट सार्वजनिक हित में था.