Dil Ko Karaar Aaya: सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नए म्यूजिक वीडियो से खास फोटो की शेयर, फैंस जमकर लुटा रहें है प्यार
सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा ने ये गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री के लिए शूट किया. जिसे खंडाला के डेल्ला रिसोर्ट में शूट किया गया है.
बिग बॉस 13 के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलारिटी में गजब का इजाफा देखा गया. जिसके बाद से हर कोई सिद्धार्थ के नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा है. बिग बॉस 13 की चमचमाती ट्रॉफी जिताने के बाद फैंस सिद्धार्थ की हर नई झलक के लिए बेकरार रहते हैं. यही वजह है कि शहनाज गिल के साथ उनके म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा को लोगों ने काफी पसंद किया. ऐसे में अब सिद्धार्थ की अगली झलक दिखाई देने जा रही है नेहा शर्मा के साथ. दरअसल सिद्धार्थ और नेहा के म्यूजिक वीडियो दिल को करार आया को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.
ऐसे में सिद्धार्थ ने अब फैंस की इसी एक्साईटमेंट को दोगुना कर दिया है. गाने से अपनी एक खास झलक को दिखाकर. दरअसल सिद्धार्थ ने अपने इस म्यूजिक वीडियो अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो ब्लैक पेंट और ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए एक्टर का ये खास अंदाज.
सिद्धार्थ शुक्ला और नेहा शर्मा ने ये गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री के लिए शूट किया. जिसे खंडाला के डेल्ला रिसोर्ट में शूट किया गया है. सिद्धार्थ ने जैसे ही अपना ये खास लुक सामने लाया फैन्स उसपर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके.
आपको बता दे कि बालिका वधु जैसे नामी शो के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला कई वीडियो और एड में नजर आ चुके हैं लेकिन जो पॉपुलारिटी उन्हें बिग बॉस से मिली वैसी किसी और प्रोजेक्ट से नहीं मिली.