Dance Deewane 3: Madhuri Dixit ने Aishwarya Rai Bachchan के हिट सॉन्ग 'Kajra Re' को किया रिक्रिएट, देखें ये शानदार Video
माधुरी दीक्षित अपने डांस शो 'डांस दीवाने 3' के मच पर जल्द ही दर्शकों के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के हिट सॉन्ग 'कजरा रे' को रि क्रिएट करती हुई नजर आएंगी. उनके इस परफॉर्मेंस में तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जगह लेते नजर आएंगे.
Dance Deewane 3: माधुरी दीक्षित अपने डांस शो 'डांस दीवाने 3' के मच पर जल्द ही दर्शकों के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के हिट सॉन्ग 'कजरा रे' को रि क्रिएट करती हुई नजर आएंगी. उनके इस परफॉर्मेंस में तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जगह लेते नजर आएंगे. यहां ये तीनों अपने शानदार डांस से ऑडियंस का दिल जीतते नजर आएंगे.
वीडियो में माधुरी दीक्षित नीले रंग का फ्लोरल लहंगा पहनी हुईं अपने खूबसूरत अवतार में दिखाई देंगी. इसी के साथ यहां वो खूबसूरत अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित करती दिखेंगी. इंटरनेट पर उनके इस परफॉर्मेंस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. देखें माधुरी का ये वायरल वीडियो:
माधुरी ने धर्मेश और तुषार संग आज अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो सॉन्ग 'बोले चूड़ियां' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जा माधुरी ने अपने आकर्षक अंदाज में किसी आइकॉनिक सॉन्ग को रिक्रिएट किया है. इससे पहले वो नोरा फतेही के साथ 'मेरा पिया घर आया' और शक्ति मोहन के साथ सॉन्ग 'एक दो तीन' को अपने शानदार अवतार में रिक्रिएट करती हुई नजर आईं थी.
बता दें कि माधुरी जल्द ही शो 'फाइंडिंग अनामिका' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करती नजर आएंगी. शो में वो एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में दिखाई देंगी जो लापता हो जाती है. इस शो का निर्देशन करिश्मा कोहली औरबेजॉय नांबियार कर रहे हैं.