Bigg Boss OTT के सभी कंटेस्टेंटस के नाम आए सामने, ये सेलेब्स दिखाई देंगे घर के अंदर
रिपोर्ट की माने तो इस बार घर के अंदर जो नाम दिखाई देने जा रहे हैं वो हैं जीशान खान, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट, रिद्धिमा पंडित, मिलिंद गाबा और प्रतीक सहजपाल घर के अंदर दिखाई देंगे.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को लेकर काफी समय से बज्ज देखने को मिल रहा है. जिसे करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करने जा रहे हैं. 8 अगस्त से शुरू होने वाले इस शो को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. हर कोई जानना चाहता है कि इस बार बिग बॉस में कौन-कौन से चेहरे दिखाई देंगे. हालांकि कलर्स ने कुछ समय पहले सिंगर नेहा भसीन और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का प्रोमो रिलीज किया था. जबकि कई नामों को अभी दर्शकों से छुपाया गया है. जो सीधे घर के अंदर दिखाई देंगे. आपको बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त ऑन एयर होगा.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार घर के अंदर जो नाम दिखाई देने जा रहे हैं वो हैं जीशान खान, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, निशांत भट्ट, रिद्धिमा पंडित, मिलिंद गाबा और प्रतीक सहजपाल यानी मेकर्स ने सिंगर से लेकर एक्टर्स तक का पूरा इंतजाम कर रखा है. ताकि दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा तड़का देखने को मिले.
नेहा भसीन और मिलिंद गाबा घर के अंदर जहां सिंगर हैं. वहीं निशांत भट्ट एक कोरियोग्राफर जो कई डांस रियलिटी शो में दिखाई दे चुके हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी की जानी-मानी स्टार है. जबकि प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल रियलिटी टीवी स्टार है. करण नाथ को दुनिया फिल्म ‘यह दिल है आशिकाना’ और पागलपन से जानते हैं. वही जीशान खान एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. रिद्धिमा पंडित पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहू हमारी रजनीकांत और हम जैसे शोज में काम किया है.