Bigg Boss 14: टास्क में राहुल वैद्य ने रुबीना दिलैक को कहा– नागिन, जैस्मिन भसीन और अभिनव शुक्ला में हुई धक्का-मुक्की
घर में रुबीना ने पहले ही काम ना करने को लेकर बिगुल बजा दिया है. रुबीना ने साफ़ कहा कि वो बचे हुए 4 दिन अपने हिसाब से काम करना चाहती हैं. जिसे सुनने के बाद पूरा घर उनके खिलाफ खड़ा हो उठा है.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में ये हफ्ता काफी अहम होता जा रहा है. क्योंकि बचे ही सदस्यों में से केवल 4 लोग ही आगे जाने वाले हैं. ऐसे में हर घरवाला पूरी जोर लगा रहा है ताकि वो शो में आगे बना रहे. इस कोशिश में अब घर के अन्दर धक्का-मुक्की जैसा हाल देखने को मिल रहा है. इस दौरान रुबीना दिलैक नाव पर ना बैठ पाने के कारण सभी घर वालों धमकाते हुए दिखाई देती हैं. रुबीना के बेबाकी राहुल वैद्य को परेशान कर देती हैं. जिसके बाद रुबीना राहुल को छछुंदर कहकर बुलाती हैं जिसके जवाब में राहुल कहते हैं कि असली लाइफ में नागिन रुबीना है जो बोलते वक्त जहर छोड़ती हैं. तो वहीं रुबीना को क्राई बेबी कहकर बुलाती हैं.
जबकि वहीं नाव पर बने के चक्कर में जैस्मिन भसीन और अभिनव शुक्ला के बीच जमकर खींचतान होती दिखाई देती है. दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है. जिसके बाद अभिनव जैस्मिन को चेतावनी देते हुए ऐसा ना करने की सलाह देते हैं. जबकि जैस्मिन पीछे हटने को जरा भी तैयार नहीं है.
आपको बता दे कि घर में रुबीना ने पहले ही काम ना करने को लेकर बिगुल बजा दिया है. रुबीना ने साफ़ कहा कि वो बचे हुए 4 दिन अपने हिसाब से काम करना चाहती हैं. जिसे सुनने के बाद पूरा घर उनके खिलाफ खड़ा हो उठा है.
दरअसल इस टास्क को जीतने वाला अगला सदस्य ही गेम में आगे जा पायेगा ऐसे में हर कोई जी जान लगा रहा है ताकि वो गेम में बना रहे. जबकि वहीं रुबीना से लड़ाई के बाद कविता पहले ही घर से बाहर चली गई.