Bigg Boss 14 Promo: टास्क के दौरान अभिनव शुक्ला और अली गोनी के बीच हुई धक्का मुक्की, लड़ाई का वीडियो आया सामने

अली और अभिनव एक वक्त पर भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन जैस्मिन के झगड़े के बाद से ही इस ग्रुप में दरार पड़ गई.

Bigg Boss 14 Promo: टास्क के दौरान अभिनव शुक्ला और अली गोनी के बीच हुई धक्का मुक्की, लड़ाई का वीडियो आया सामने
बिग बॉस 14 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में आए दिन नया नया ड्रामा देखने को मिलता है. जैसे जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला तगड़ा होता जा रहा है. फाइनल में बने रहने के लिए हर कोई जी जान लगा रहा है. बिग बॉस के घर में हुए नए टास्क में अब ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. अब तक घर में केवल जुबानी जंग ही होती दिखाई दी थी लेकिन अब हाथापाई भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अली और शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. घर में हुए एक नए टास्क में दोनों आमने सामने आ खड़े हुए.

इस टास्क में सभी घरवालों को अपने साइकिल को बचानी थी. इस टास्क में अली और अभिनव के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. पहले तो अली साइकिल के कई हिस्से स्विमिंग पूल में फेंकते दिखाई देते हैं. उसके बाद सभी घरवाले एक-एक करके साइकिल के हिस्से स्विमिंग पूल में फेंकने लग जाते हैं वहीं दूसरी तरफ अभिनव और रुबीना अपनी साइकिल को प्रोटेक्ट करते नज़र आते हैं. लेकिन इस दौरान उनकी और एली के बीच बहस शुरू हो जाती है. जिसके बाद धक्का मारते नजर आते हैं.

आपको बता दें कि अली और अभिनव एक वक्त पर भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन जैस्मिन के झगड़े के बाद से ही इस ग्रुप में दरार पड़ गई. जिसके बाद अब ये दोनों एक दूसरे को धक्के मारते नजर आए. बिग बॉस का खेल जैसे जैसे आजे बढ़ रहा है. इनके बीक होने वाला मुकाबला और तगड़ा होता जा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Elvish Yadav House Firing: फायरिंग पर एल्विश यादव के पिता ने जताई फिक्र, बोले- ' हमें अब जान का खतरा हो रहा महसूस'

'जुए का प्रमोशन करोगे तो गोली मिलेगी', इस गैंगस्टर ने ली एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी

Elvish Yadav Gurugram Home Firing: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने 3-4 राउंड बरसाईं गोलियां

Bigg Boss Trailer: बिग बॉस 19 का ट्रेलर आउट, इस बार ड्रामा नहीं डेमोक्रेसी वाला ट्विस्ट

\