Bigg Boss 14 Highlights: सलमान खान का टीवी शो 'बिग बॉस 14' की शुरुआत हो चुकी है और हाल ही में हमने सदस्यों को घर में एंट्री करते हुए देखा. इस दौरान निशांत सिंह मलकानी, जान कुमार सानु और रुबीना दिलैक रिजेक्टेड कंटेस्टेंट और उन्हें गार्डन एरिया में रहना पड़ रहा है. अब घर में एंट्री लेने के लिए उन्हें अपने मेंटरर्स (सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान) द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करना होगा. अब इस टास्क के वितरण को लेकर भी सिद्धार्थ और गौहर के बीच बहस शुरू हो जाती हैं.
सारा गुरपाल ने कटवाए अपने बाल
सारा गुरपाल उन लोगों में से थी जिन्होंने अपने बाल कटवाए और ये चैलेंज को पूरा किया. उन्होंने खुशी से इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपने बालों को कंधें के लेवल पर कटवा लिया. हिना ने उनकी पोनी टेल लेकर कैमरे पर पोज भी किया.
सिद्धार्थ-गौहर की लड़ाई
यहां सिद्धार्थ और गौहर के बीच टास्क को लेकर लड़ाई हो जाती है. गौहर ने सिद्धार्थ की निंदा करते हुए बिग बॉस 13 में उनके बर्ताव पर सवाल उठाया. आज शो पर ये दोनों काफी गुस्से में एक दूसरे से लड़ते नजर आए.
कपड़ों को लेकर परेशान हैं रुबीना दिलैक
बाहर वालों को घर के भीतर आने के लिए अपने टास्क को पूरा करने पड़ेगा जो उन्हें उनके मेंटर्स ने दिया है. रुबीना से कहा जाता है कि उन्हें एक हफ्ते तक वही कपड़े पहनने होंगे. वहीं जान कुमार सानु से कहा जाता है कि उन्हें मोहक कट कटाने को कहा जाता है और निशान को एक हफ्ते के लिए बी`बिकिनी पहनने को कहा जाता है. रुबीना इस आदेश को मानने से मना कर देती हैं और कहती हैं कि वो अपनी स्वच्छता को लेकर समझौता नहीं कर सकती. अभिनव शुक्ला उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो व्यर्थ ही साबित होता है.
सिद्धार्थ-गौहर की लड़ाई
यहां सिद्धार्थ और गौहर के बीच टास्क को लेकर लड़ाई हो जाती है. गौहर ने सिद्धार्थ की निंदा करते हुए बिग बॉस 13 में उनके बर्ताव पर सवाल उठाया. आज शो पर ये दोनों काफी गुस्से में एक दूसरे से लड़ते नजर आए.
कपड़ों को लेकर परेशान हैं रुबीना दिलैक
बाहर वालों को घर के भीतर आने के लिए अपने टास्क को पूरा करने पड़ेगा जो उन्हें उनके मेंटर्स ने दिया है. रुबीना से कहा जाता है कि उन्हें एक हफ्ते तक वही कपड़े पहनने होंगे. वहीं जान कुमार सानु से कहा जाता है कि उन्हें मोहक कट कटाने को कहा जाता है और निशान को एक हफ्ते के लिए बी`बिकिनी पहनने को कहा जाता है. रुबीना इस आदेश को मानने से मना कर देती हैं और कहती हैं कि वो अपनी स्वच्छता को लेकर समझौता नहीं कर सकती. अभिनव शुक्ला उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो व्यर्थ ही साबित होता है.