साउथ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

तेलुगू फिल्म जगत के जाने माने कलाकार वेणु माधव का निधन हो गया है. अपने कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर वेणु ने कई सारी फिल्मों में काम करके लोगों का मनोरंजन किया. आज उनकी बिगड़ती तबीयत को मद्देनजर रखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए अपनी दुआएं कर रहे थे लेकिन इसी बीच अब उनके निधन की खबर सामने आई है.

कॉमेडियन वेणु माधव (Photo Credits: Instagram)

Comedian Venu Madhav Passes Away: तेलुगू फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव (Venu Madhav)  का निधन हो गया है. वेणु की हालत गंभीर बंनी हुई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेणु को लीवर और किडनी संबंधित तकलीफ थी जिसके बाद उन्हें 24 सितंबर, को सिकंदराबाद के कॉर्पोरेट अस्पताल (Corporate Hospital, Secunderabad) में भर्ती कराया गया. वेणु माधव की सेहत को लेकर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस भी काफी परेशान थे जिसके बाद ये दुखद खबर सामने आई है.

तेलुगू फिल्म जगत के नामचीन पीआर वामसी काका ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए वेणु को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "एक्टर वेणु माधव का आज 12 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया. भगवन उनकी आत्मा को शांति दे."

रिपोर्ट्स की मानें तो वेणु माधव पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे. इस रविवार, 22 सितंबर को उन्हें लीवर ट्रांसप्लांटेशन की सलाह देते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी. लेकिन अस्पताल से घर आने के बाद उनकी सेहत और बिगड़ गई और उन्हें वापस अस्पताल ले जाया गया. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में बताया गया था कि वेणु को आईसीयू (ICU) में रखा गया है.

कहा जा रहा है कि वेणु माधव पिछले काफी समय से किडनी और लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे. इसी के चलते वो बीते काफी वक्त से फिल्मों में काम नहीं कर रहे थे. वेणु माधव का जन्म कोदापेट के सूर्यापेट जिले में हुआ था. पिछले साल उन्होंने चुनाव लड़ने में भी दिलचस्पी दिखाई थी और उन्होंने कोदाद विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दर्ज किया था.

वेणु माधव ने 170 से भी ज्यादा तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1996 में सम्प्रदायम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके निधन की खबर से दक्षिण फिल्म जगत में शोक की लहर है.

Share Now

\