Tanhaji Trailer: ट्विटर पर छाया 'तानाजी' का धमाकेदार ट्रेलर, फैंस ने ये Memes बनाकर दी शाबासी

अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'तानाजी' को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सराह रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में इसके सीन्स, डायलॉग्स और अजय, सैफ अली खान, काजोल के अपीयरंस को फैंस ने खूब पसंद किया है.

फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

Tanhaji: The Unsung Warrior Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' का शानदार ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया. यकीनन इस ट्रेलर के रिलीज होते ही ये इंटरनेट पर छा गया और फैंस को फिल्म का ये ट्रेलर बेहद पसंद आया है. ट्विटर से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग इसके सीन्स, इसके डायलॉग्स और कलाकारों की अपीयरंस से बेहद खुश हैं और इसकी जमकर सराहना की जा रही है. फिल्म का ट्रेलर को देखने के बाद अब इस फिल्म का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आज इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए अजय ने लिखा था, "4 फरवरी 1670: एक सर्जिकल स्ट्राइक जिसने मुगल साम्राज्य को हिलाकर रख दिया. इस शानदार इतिहास का गवाह बनें, पेश है तानाजी का ऑफिशियल ट्रेलर."

इस फिल्म में अजय देवगन मराठी शूरवीर योद्धा तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे (Savitribai Malusare) की भूमिका में हैं. फिल्म में शरद केलकर (Sharad Kelkar) भी नजर आएंगे.

इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर आज ट्विटर पर लोगों ने क्या कुछ लिखा आप खुद ही देखें:

फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नजर आएंगे और लोग उनके अपीयरंस को भी खूब पसंद कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Tanhaji: The Unsung Warrior Trailer: तानाजी मालसुरे बनकर शेर की तरह दहाड़ते दिखे अजय देवगन, सैफ अली खान का भी दिखा दम

ये ट्रेलर अब ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है और अब तक इसे 4 लाख 55 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है और ये फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\