Sye Raa Narasimha Reddy Trailer: चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां देखें Video
अमिताभ बच्चन और साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'अ का शानदार ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर में इसके किरदार बेहद शानदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
Sye Raa Narasimha Reddy Trailer: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) का शानदार ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म कहानी है स्वतंत्रता सैनीनी नरसिम्हा रेड्डी (Narsimha Reddy) की जिसकी कहानी बेहद कम लोग जानते हैं. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ देश की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया था और अंत तक अपने वतन के लिए समर्पित रहे. ये फिल्म उनकी ह शौर्य गाथा को बयां करती है.
फिल्म के ट्रेलर को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "हम आपके लिए हिम्मत और वीरता की एक अनकही कहानी लेकर आए हैं! पेश है #SyeRaaTrailer." फिल्म के इस ट्रेलर का देश और दुनियाभर में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म में चिरंजीवी नरसिम्हा रेड्डी के मुख्य रोल में हैं वहीं अमिताभ बच्चन गुरूजी का किरदार निभा रहे हैं. इस मल्टी स्टारर फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathy) और अनुष्का शेट्टी ने भी काम किया है.
फिल्म के ट्रेलर में हमें नरसिम्हा रेड्डी के अंदाज में चिरंजीवी का बेहद दमदार अंदाज देखने को मिलता है. यहां दिखाया गया है कि किस तरह शिव भक्त नरसिम्हा रेड्डी अपने लोगों के हक के लिए मर मिटते हैं.
इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है और इसका निर्माण राम चरण (Ram Charan) ने किया है. फिल्म के हिंदी वर्जन को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का साथ मिला है. ये फिल्म गांधी जयंती यानी की 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.