बेटी निशा के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं सनी लियोन, सामने आई क्यूट फोटोज
सनी लियोन और उनकी बेटी निशा कौर वेबर की ये अडोरेबल फोटोज बेहद मीडिया में देखने को मिल रही हैं
सनी लियोन ने अपनी हॉट पर्सनालिटी और काम के चलते काफी कम समय में बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. आज उन्हें एक के बाद एक कई सारी फिल्में ऑफर भी की जा रही है. बॉलीवुड ही नहीं साउथ से भी उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं जिसके लिए वो काम भी रही हैं. बात करें सनी की पर्सनल लाइफ तो इन दिनों वो अपनी बेटी निशा कौर वेबर इ साथ भी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
मीडिया में सनी और उनकी बेटी निशा की कुछ लेटेस्ट फोटोज देखने को मिली है जिसमें देखा गया कि ये दोनों आउटिंग पर निकले हैं. बताया जा रहा है कि सनी बेटी निशा के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में मीडिया द्वारा स्पॉट हुई हैं. इंटरनेट पर उनकी ये खास फोटोज सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें: सनी लियोन की ‘वीरमादेवी’ का विरोध जारी, अभिनेत्री को फिल्म से हटाने की मांग
आपको बता दें कि निशा के अलावा सनी के दो ट्विंस बच्चे भी हैं जिनका नाम अशेर और नोआह है. इनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. सनी की अगली फिल्म 'वीरमादेवी' है, जो एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है.