क्यूटनेस में तैमूर अली खान को भी मात दे रहा है सनी लियोन का बेटा, देखें फोटोज
सनी लियोन अपने जुड़वां बेटे अशेर और नोहा को प्ले स्कूल से लेकर घर जाते समय मीडिया द्वारा स्पॉट की गईं थी. मीडिया में आई उनकी लेटेस्ट फोटो में जहां वो बेहद सुंदर लग रहीं थी वहीं उनके दोनों बेटे उनसे पूरी लाइमलाइट चुराते हुए नजर आए. अपनी क्यूटनेस के चलते अशेर और नोहा भी मीडिया में छ गए हैं. इस मामले में वो तैमूर अली खान को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) वीकेंड्स पर अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हुईं नजर आईं. बीते दिनों वो अपने बेटे अशेर (Asher) और नोहा (Noah) के साथ मुंबई में मीडिया द्वारा स्नैप की गई. बताया गया कि सनी अपने जुड़वां बेटों को प्ले स्कूल से लेकर घर आ रही थी जब मीडिया ने उन्हें क्लीक किया. सोशल मीडिया पर आई उनकी फोटो में जहां वो बेहद सुंदर लग रही हैं वहीं उनके बेटे अशेर और नोहा उनसे लाइमलाइट छीनते हुए नजर आए.
मीडिया में आई फोटोज में ये दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे थे. देखा गया कि उन्होंने बाहर निकलते समय मीडिया को 'हाय' कहा और उन्हें फ्लाइंग किस भी दी.
इसी के साथ ये दोनों ही मीडिया के सामने काफी अहद तक कम्फर्टेबल नजर आ रहे थे.
सोशल मीडिया पर इन क्यूट फोटोज को देखने के बाद लोग अब उनकी तुलना तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) से कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये बच्चे तैमूर की तरह ही क्यूट हैं और साथ ही मीडिया फ्रेंडली भी.
ऐसे में अब इस बात में दोराय नहीं कि अशेर और नोहा भी आनेवाले पॉपुलर स्टारकिड्स बन जाएंगे.