सनी लियोन ने सनी देओल से सरेआम मांगी माफी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 
सनी लियोन और सनी देओल (Photo Credits: Instagram)

सनी लियोन (Sunny Leone) ने हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) से सरेआम माफी मांगी है. एक कार्यक्रम में ये दोनों ही कलाकार मौजूद थे जब सनी लियोन ने स्टेज पर देओल से माफी मांगी. इसकी वजह भी ऐसी है कि आप खुद हंस पड़ेंगे. दरअसल, इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2019 (International Bhojpuri Film Awards 2019) का आयोजन इस साल सिंगापुर (Singapore) में होने जा रहा है. इसके लिए कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स भी इसमें शिरकत करने यहां पहुंचे हैं. इनमें सनी लियोन, सनी देओल, जरीन खान समेत अन्य कई लोग मौजूद हैं. ये भी पढ़ें: सनी लियोन और सनी देओल में कंफ्यूज हुआ न्यूज एंकर, Manforce Condom कंपनी ने ऐसे ली चुटकी

इवेंट के स्टेज पर सनी लियोन और सनी देओल एक साथ मौजूद थे जब एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि वो उनसे माफी मांगना चाहती हैं. सनी लियोन ने कहा कि हम दोनों के ही नाम सनी हैं जिसके कारण सोशल मीडिया पर कई सारे जोक्स बनते आए हैं. इस बात को लेकर उन्होंने उनसे माफी मांगी.

सनी लियोन की ये बातें सुनकर सनी देओल भी मुस्कुरा उठे और सिर हिलाने लगे. इसी के साथ दर्शकों में भी मौजूद लोग सनी लियोन की ये बाते सुनकर ठहाके मारकर हंस पड़े.

इस इवेंट से कई सारे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज पर डालें एक नजर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bhojpuri (@bhojpuri50) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by joandwen (@joandwen) on

इन फोटोज में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह समेत अन्य कई कलाकार एक साथ नजर आए.