साउथ सुपरस्टार Kamal Haasan ने लगवाई COVID-19 की वैक्सीन, फोटो शेयर कर फैंस को दिया अहम संदेश

साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने आज कोविड-19 का पहला टीका लगवाया है. मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने आज चेन्नई में ये टीका लगवाया जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वो न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा करेंगे.

कमल हासन ने लगवाई कोरोना वायरस की वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

Kamal Haasan Gets Vaccinated Against COVID-19: साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने आज कोविड-19 का पहला टीका लगवाया है. मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने आज चेन्नई में ये टीका लगवाया जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वो न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा करेंगे. उन्होंने मंगलवार को सिटी हॉस्पिटल में कोरोना के खिलाफ ये वैक्सीनेशन लिया.

हाल ही में भारत सरकार ने 60 वर्ष से ज्यादा के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने मुहीम शुरू की थी जिसमें सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ये टीका लगवाया. अब मंगलवार को ये टीका लगवाने के बाद कमल हासन ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैंने श्री रामचंद्र अस्पताल में कोरोना वायरस वेक्सीन लगवाई है. जो लोग अपने साथ ही दूसरों की भी परवाह करते हैं उन्हें ये वैक्सीन लगवानी चाहिए."

कमल ने आगे लिखा, "शरीर का टीकाकरण अभी और भ्रष्टाचार का टीकाकरण अगले महीने. तैयार हो जाइए." 6 अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कमल ने ये ट्वीट किया है.  बता दें कि कमल अक्सर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रूलिंग पार्टी AIADMK पर निशाना साधते आए हैं.

Share Now

\