साउथ के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर (Junior NTR) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने उनकी आगामी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) से उनका एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उनेक किरदार की एक झलक देखने को मिली थी. अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर इसके पर निर्माताओं ने फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म आरआरआर से कोमाराम भीम (Komram Bheem) का पूरा लुक जारी कर दिया है.
एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों को आज एक खास तोहफा दिया गया है जिसे निर्देशक एसएस राजामौली ने शेयर करते हुए लिखा, "मेरे भीम का दिल सोने का है. लेकिन जब वो बगावत करता है वो सख्ती से खड़ा रहता है! पेश है जूनियर एनटीआर इंटेंस कोमराम भीम फिल्म ‘आरआरआर’ से!”
My Bheem has a heart of gold.
But when he rebels, he stands strong and bold! 🌊
Here’s @tarak9999 as the INTENSE #KomaramBheem from #RRRMovie.@ssrajamouli @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies pic.twitter.com/8o6vUi9oqm
— rajamouli ss (@ssrajamouli) May 20, 2021
फिल्म ‘आरआरआर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है जिसमें एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, समुथिरकानी और एलीसन डूडी सहित भारतीय सिनेमा के अन्य लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 13 अक्टूबर, 2021 को दशहरे के उत्सव के अवसर पर दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा.