Kalabhavan Niju No More: 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान अभिनेता कलाभवन निजू का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट और अभिनेता कलाभवन निजू का 43 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह कन्नड़ फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के सिलसिले में बेंगलुरु में थे, जहां अपने होमस्टे पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
Kalabhavan Niju No More: मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट और अभिनेता कलाभवन निजू का 43 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह कन्नड़ फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के सिलसिले में बेंगलुरु में थे, जहां अपने होमस्टे पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. कलाभवन निजू पिछले ढाई दशकों से मिमिक्री की दुनिया में सक्रिय थे और साउथ इंडिया में एक जाना-माना नाम थे. वह अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते थे. हाल ही में उन्हें फिल्मों में एक बड़ा ब्रेक मिला था और वह 'कांतारा' फ्रेंचाइज़ी की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बने थे.
उनकी अचानक हुई मौत से न केवल उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के साथी कलाकार भी स्तब्ध हैं. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी है और लोग उन्हें ‘मुस्कान देने वाला कलाकार’ कहकर याद कर रहे हैं. कलाभवन निजू को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि. आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.