DMDK लीडर और साउथ एक्टर विजयकांत की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

डीएमडीके पार्टी के संस्थापक और दक्षिण के मशहूर अभिनेता विजयकांत के फैंस के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है. एक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें फौरन अस्प्ताल में भर्ती कराया गया.

विजयकांत (Photo Credits: Twitter)

डीएमडीके (DMDK) पार्टी के संस्थापक और दक्षिण के मशहूर अभिनेता विजयकांत (Vijayakanth) के फैंस के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है. एक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें फौरन अस्प्ताल में भर्ती कराया गया.

टीवी9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, विजयकांत को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसके बाद और देर न करते हुए उनके करीबियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम पार्टी के अध्यक्ष बीते वर्ष कोविड-19 संक्रमण से भी जूझ चुके हैं और इसे मात देकर घर लौटे थे.

मीडिया में दी गई जानकारी की मानें तो एक्टर को बुधवार सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें चेन्नई के मोइत में रखा गया है जहां उनका इलाज जारी है. एक्टर की तबीयत भी नाजुक बताई जा रही है. इस मामले में डीएमडीके ने अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि डॉक्टरों ने उनकी सेहत को स्थिर बताया है और उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसी के साथ पार्टी ने अनुरोध किया कि उनके से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

पार्टी का कहना है कि विजयकांत को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है और उन्हें जल्द ही डॉक्टरों द्वारा छुट्टी दे दी जाएगी. एक्टर की सेहत को लेकर खबर मिलने के बाद से ही उनके तमाम प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Share Now

\