आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. बॉलीवुड में इन दिनों मी टू अभियान चल रहा है और सोनी राजदान ने भी अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया है. द क्विंट से बात करते हुए सोनी राजदान ने कहा कि, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे काम के लिए कभी भी यौन उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ा है. लेकिन एक बार मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी और तब किसी ने मेरा रेप करने की कोशिश की थी. सोनी ने आगे कहा कि, " यह मेरी किस्मत थी कि वे कामयाब नहीं हुए." हालांकि, सोनी ने इस वाकये का जिक्र करते हुए किसी का भी नाम नहीं लिया.
सोनी ने आगे बताया कि वह चुप इसलिए रही क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उस व्यक्ति के परिवार को इस बारे में पता चले. उस व्यक्ति के 2 छोटे बच्चे थे और वह नहीं चाहती थी कि उसके परिवार को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ें. इसलिए उन्होंने कभी भी इस बात का खुलासा नहीं किया.
यह भी पढ़ें: - #MeToo की कहानियां सुनकर आगबबुला हो जाती हैं रवीना टंडन, दिया ये बयान
सोनी ने यह भी कहा कि अगर आज उनके साथ कुछ ऐसा हुआ होता तो वह चुप नहीं बैठती और शायद शिकायत कर देती. बता दें कि मी टू अभियान के चलते कई मशहूर सितारों पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. इस सूची में अनु मलिक, कैलाश खेर, नाना पाटेकर, आलोक नाथ जैसे कई नाम शुमार हैं.