सोहा अली खान आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन की खुशी में उनके पति कुणाल खेमू ने मुंबई में 3 अक्टूबर, बुधवार की रात को एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी को मुंबई के बांद्र इलाके स्थित बेस्टियन होटल में रखा गया था जहां सोहा और कुणाल के करीबी दोस्त और यार नजर आए. इनमें अरशद वारसी, शशांक खेतान, नेह धूपिया, सोफी चौधरी, सायरस साहूकार, सैयामी खेर, कोंकोना सेन शर्मा, श्रुति सेठ, श्रेयस तलपडे, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा और प्रतीक बब्बर जैसे नाम शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो देखने को मिला है जिसमें सोहा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे केक काट रही हैं और जमकर एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज तेजी से वायरल भी हो रही हैं. गौरतलब है कि बेटी इनाया नौमी खेमू अपनी मॉम सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी में नजर नहीं आईं.
आपको बता दें कि सोहा ने 25 जनवरी, 2015 को कुणाल खेमू से शादी की थी. इसके बाद 29 सितंबर, 2017 को इनाया का जन्म हुआ.