श्वेता तिवारी की वेब सीरीज का बोल्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Hot Kissing सीन्स से भरा ये Video
एकता कपूर की वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' का बोल्ड ट्रेलर मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में श्वेता तिवारी और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में हैं. ये सीरीज फैमीली ड्रामा और रोमांटिक रिलेशनशिप्स को दर्शाती है.
Hum Tum and Them Trailer: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने के लिए दमदार अंदाज में लौट आई हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें उनका बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिला. इस फिल्म में श्वेता अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) के साथ लीड रोल में हैं. एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से छोटे पर्दे पर शुमारत हासिल करने वाली श्वेता एक बार फिर अपने शानदार अंदाज में कमबैक कर रही हैं. वेब सीरीज ‘माया 3’ के बोल्ड सीन्स ने इंटरनेट पर लगाई आग, 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा हॉट वीडियो
ये शो रोमांटिक रिलेशनशिप्स और फैमिली ड्रामा पर आधारित है जिसमें श्वेता काफी बोल्ड अंदाज में भी नजर आ रही हैं. इस शो के लिए श्वेता ने अपने कई हॉट किसिंग सीन्स (Hot Kissing Scenes) और बोल्ड सीन्स (Bold Scenes) भी दिये हैं.
मेकर्स ने इस शो का टैग लाइन दिया है, "जब जिंदगी ने उन्हें दिया दूसरा मौका, क्या मार पाएंगे शिवा और युदी प्यार का चौका? एक ऐसी लव स्टोरी जिसकी हीरो और विलन उनकी फैमिली है जिन्हें कमिटमेंट करना आता है पर निभाना नहीं." ये शो 6 दिसंबर से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा.