डेंगू से पीड़ित श्रद्धा कपूर को लेकर आई ये बड़ी खबर

श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'साइना नेहवाल बायोपिक' के लिए शूट कर रहीं थी जब ये खबर आई कि उन्हें डेंगू हुआ है

श्रद्धा कपूर (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह अच्छी तरह से ठीक हो रही है. कहा जा रहा है कि उन्हें डेंगू है.  श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "हे दोस्तो! कृपया चिंता मत करें. मैं अच्छे से ठीक हो रही हूं. आप सबको ढेर सारा प्यार."

फिल्म 'स्त्री' की अभिनेत्री को जब डेंगू बुखार आया उस समय वह बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर बन रही फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.  गौरतलब है कि श्रद्धा को डेंगू होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म 'साइना नेहवाल बायोपिक' की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी. श्रद्धा कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहीं थी. इसके बाद उन्होंने 27 सितंबर से फिल्म की शूटिंग के काम से ब्रेक ले लिया. चेकअप में पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है.

बताया गया कि कुछ ही दिनों में वो फिल्म के सेट पर लौट आएंगी. इस दौरान इस फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते ‘साइना नेहवाल बायोपिक’ में छोटी साइना की भूमिका निभा रही चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ इसके जरूरी सीन्स शूट करेंगे.

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर को हुआ डेंगू, थमी ‘साइना नेहवाल बायोपिक’ की शूटिंग

अमोल गुप्ते निर्देशित और टी-सीरीज के भूषण कुमार निर्मित इस फिल्म की शूटिंग पिछले महीने शुरू हुई थी.

Share Now

\