Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला पर उनकी को-स्टार रही शीतल खंडाल ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- हमेशा गलत तरीके से छूते थे
शीतल खंडाल और सिद्धार्थ शुक्ला (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच चल रही लड़ाई हर फैन वाकिफ है. दोनों के बीच इस विवाद के चलते लगभग पूरा घर दो गुट में बंट चुका हैं. इस लड़ाई झगड़े के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला तब सबसे ज्यादा खफा हो गए जब रश्मि देसाई ने उन्हें ना छूने की हिदायत दी. जिसके बाद सिद्धार्थ ने अपनी छवि को लेकर बिग बॉस के सामने काफी चिंता जाहिर की थी. लेकिन इन सबके बीच अब सिद्धार्थ के साथ काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने उनपर गलत तरीके से छूने के साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल टीवी शो बालिका वधु (Balika Vadhu) में गहना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शीतल खंडाल (Sheetal Khandal) ने Iwmbuzz को दिए अपने इंटरव्यू में शीतल खंडाल ने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में खुद को महिलाओं की रक्षा करने वाला व्यक्ति साबित करने में जुटे हैं. लेकिन उसके असली रंग से इंडस्ट्री के कई लोग वाकिफ हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@sidharth__shukla) on

शीतल खंडाल बताती है कि बालिका वधु शो के दौरान सिद्धार्थ के साथ काम करने के दौरान मैं खुद उनके सेक्सिस्ट बर्ताव का शिकार हो चुकी हूं. इस दौरान उन्होंने कई लड़कियों के साथ कोशिश की थी आप समझ सकते हैं मैंन क्या कहने की कोशिश कर रही हूं. दरअसल वो मुझे सिर्फ गलत तरीके से ही नहीं छूते थे बल्कि बातचीत के दौरान डबल मीनिंग बात भी करते थे.

 

View this post on Instagram

 

Wish you all a very happy new year....

A post shared by SHEETAL KHANDAL (@sheetalkhandal_gehna) on

शीतल ने इसके साथ ही बताया कि इंडस्ट्री में नई होने के कारण मैं शिकायत करने में हिचकिचाती थी. लेकिन जिसके बाद प्रोडक्शन में इसकी शिकायत की. लेकिन इस बात का कोई फायदा नहीं हुआ. ये बात शुक्ला तक पहुंच गई. जिसके बाद उसने मेरे साथ शूट करने से इनकार करना शुरू कर दिया. हालांकि शो से जुड़े लोगों ने मुझे समझाया कि बातों को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. जब मैंने ऐसा किया तो वो दोबारा पुराने रूप में आ गया.

शीतल यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि सिद्धार्थ बहुत ही अहंकारी हैं और जो उनके खिलाफ जाता है वो बर्दास्त नहीं कर पाते और अब वो रश्मि के साथ भी वैसा ही कर रहे हैं.